Visitors have accessed this post 389 times.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अर्थात राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
मंगलवार को शोभायात्रा का शुभारंभ हेम सिंह ठेनुआ, समाजसेवी कान्ता पचैरी एवं बंटी शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोभायात्रा सासनी-विजयगढ रोड श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर से निकाली गई। जो के एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, विष्णुपुरी, बच्चा पार्क शहीद पार्क तथा मुख्य बाजारों ो होते हुए पुनः यथा स्थान पहुंची। जहां शोभायात्रा का औपचारिक समापन किया गया। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं परिषद के पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं द्वारा आयोजित मंेहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को विघापीठ इंटर कॉलेज में परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान मंच डॉ राजीव अग्रवाल, राज कुमार, ध्रुव शर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा, अनिल शर्मा, गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी और मां सरस्वती के छबिचित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्रक्रम का संचालन संचालन अभिषेक शर्मा ने किया। तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु कुमारी, द्वितीय स्थान मोनिका शर्मा, मोनिका , और तृतीय स्थान छाया, मुस्कान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को पुरस्क ृतकर प्रोत्साहित किया गया। कार्रक्रम में जिसमें समीर हुसैन, अंशुल कुशवाह, रोहित माहौर, प्रशांत वर्मा, शगुन शर्मा, आकाश वर्मा, नितिन शर्मा, लव उपाध्याय, लक्ष्य, साहिल, आदित्य, मनीष, शंशाक वाष्र्णेय शानेआलम, समीर, दिलशाद, विनीत कुमार, तरुण, आदि मौजूद रहे।

INPUT – Avid Hussaun

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp