Visitors have accessed this post 375 times.
थाना मडराक क्षेत्र की नगर पंचायत में शहर के सफाई हेतु सफाई अभियान चलाया। जिसमें सफाई कर्मियों ने बडी मुस्तैदी के साथ नगर में सफाई की। जगह-जगह एकत्र कूडे को उठाकर डलावघर मंे फिंकवाया।
बता दें कि हड्डियो में गलन पैदा करने वाली ठंड के कारण आम जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। शीतलहर के चलते कस्बा तथा गांव में नगर पंचायत की ओर से अलाव जलाने और शहर में गंदगी की सफाई कराने के लिए सफाई कर्मचारियों ने अभियान चलाकर जगह-जगह सफाई की एवं अलाव के लिए लकडियां एवं अन्र्य इंधन पहुंचाया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा ने बताया कि शीतलहर व ठंड से बचने के लिये कस्बे व गांव मडराक, नोहटी, पालीरजापुर, मुकन्दपुर, शाहपुर, मईनाथ आदि गांव के मुख्य स्थानों पर नगर पंचायत की ओर से सभी जगहों पर सफाई एवं अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिससे किसी भी जरूरतमंद को ठंड से न जूझना पडे।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp