Visitors have accessed this post 467 times.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवकों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु संग्रह निधि के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक देदामई मंडल गांव सिंघर्र में कोमल सिंह तोमर के आवास पर आहूत की।
शनिवार को बैठक में सेवकों ने निधि संग्रह के लिए शीध्र अति शीध्र मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की रणनीति बनाई। इस दौरान तहसील प्रचारक कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, रूपेश उपाध्याय, चैधरी महाराज सिंह, नीरज चैध्णरी, नागेन्द्र सिंह जादौन, सुभाष चैहान, सतीशी पुण्ढीर, सन्नी तोमर, वालेस सिंह, सोनू ठाकुर, जीतू ठाकुर, अनिल गुरू, इंद्रेश सोलंकी, प्रवेश तोमर, आदि मौजूद थे।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp