Visitors have accessed this post 418 times.

सासनी : कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसएचओ गौरव सक्सैना की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें मकर संक्राति और गणतंत्र दिवस को लेकर एसएचओ ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इतवार का आहूत बैठक में एसएचओ ने कहा कि मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय त्यौहार हैं इन त्यौहारो को हमें शांति और शौहार्द के साथ मनाना चाहिए। यदि किसी भी त्यौहार पर कोई फिंजा बिगाडने का काम करता है तो उसके बारे में पुलिस को अवश्य बताएं। उन्होंने कहा कि शराब आदि का नशा करने वालों से दूर रहें। जहां उपद्रव या झगडे की आशंका हो तो वहां से दूर हट जाए। स्वयं को शांत रखें जिससे बात आगे न बढे। अपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों के बारे में पुलिस को अवश्य सूचना दे। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एस एस आई क्रतपाल सिंह, एस आई शांति शरण यादव, महिला एस आई सोनम, एस आई हरीश राजपूत, हैडकांस्टेबिल दिनेश कुमार, लायक सिंह, नरेशपाल सिंह, कांस्टेबिल गौरव पुरी, इंद्रपाल, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, क्रमल वाष्र्णेय, प्रवीन धनगर, भोलू शर्मा, डॉ ब्रज मोहन, महेश, भूप्रकाश शर्मा, मास्टर कल्लू हसन, चंद्रमोहन, बनवारी लाल, विजेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, मनोज प्रकाश, मनोज यादव, मुन्नालाल आदि मोजूद थे।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : हर्षोल्लास के साथ मनई सावित्री बाई फुले की जयंती

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp