Visitors have accessed this post 755 times.
इटावा : सावधान!अगर आप अखबार में विज्ञापन देखकर उत्तेजना के शिकार हो रहे है तो जरा इस खबर को देख लीजिये,कही आप भी तो नही हो रहे है इस विज्ञापन के शिकार।क्योंकि आज इटावा पुलिस ने विज्ञापन से मसाज व लड़कियों से चेटिंग,डेटिंग के नाम पर ठगी करने वाले 4 अभियुक्तों को पकड़ कर ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है।पुलिस ने ठगों के पास से 3 मोबाइल,बैंक एकाउंट की पास बुक,नकदी रुपया ,लेपटॉप व मारुति वेन गाड़ी बरामद की है।फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
आपको बतादें कि इटावा पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विज्ञापन निकाल कर लड़कियों से चेटिंग,कॉलिंग व डेटिंग के नाम पर फसाकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है।जिनका व्यापार केवल ऑनलाइन ठगी का था।पुलिस को कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि कुछ व्यक्ति महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रांतों में साप्ताहिक व दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रसारित कराकर तथा मोबाइल काल करके एसएमएस व वाट्सएप के माध्यम से स्कूल व कालेज की लड़कियों के साथ चैटिंग, कॉलिंग, डेंटिंग व चैटिंग के नाम पर जनता के व्यक्तियों अवैध ठगी कर वसूली कर रहे है।ऐसे व्यक्तियों का गिरोह वर्तमान में जनपद इटावा व आसपास के जनपदों में सक्रिय हो रहा है।इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए अपराध शाखा व थाना सिविल लाइन पुलिस ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर 4 अभियुक्तों को थाना सिविल लाइन से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों से मल्टीमीडिया मोबाईल,टेबलेट,नगद रुपये व ओमनी कार बरामद की गई है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काम की तलाश में अहमदाबाद गए हुए थे, जहाँ पर हमारी मुलाकात ऑनलाइन ठगों से हुई और अपराध कर पैसा कमान का तरीका उन्होंने बताया।इस लालच में ठगों द्वारा बताए गए अनुसार हमने बैंक में फर्जी एकाउंट खुलवाये और ऑनलाइन ठगी का व्यापार शुरू कर दिया।ऑनलाइन ठगी का शिकार वह लोग होते थे जो आजकल सोशलमीडिया में व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व ईं-समाचार पत्रों पर लड़कियों से चैटिंग व कॉलिंग करना पसंद करते थे।और इस लालच में व्यक्तियों को फसाकर उनसे एकाउंट में पैसे डलवा लेते थे।इस व्यापार से उन्होंने करोड़ो की ठगी की है।पुलिस को जो बैंक एकाउंट मिले है उनमें साठ लाख से ज्यादा की ठगी का खुलासा हुआ है।पकड़े गए चारो ठग
अजीत,कल्याण,सोनू व विजय सिंह आगरा जनपद के जैतपुर के निवासी है।फिलहाल पुलिस ने इन ठगों को पकड़ ऑनलाइन चैटिंग करने वालो को सावधान कर दिया है।
इनपुट : राजकुमार
अपने आस पास की हर छोटी बड़ी ख़बर को अपने मोबाइल पर सबसे पहले देखने एवं पढ़ने के लिए TV30 INDIA के न्यूज एप को गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।