Visitors have accessed this post 384 times.
हाथरस : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उ.प्र. के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 5 युवक एवं महिला मंगल दलों के 10 सदस्यों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ.प्र. के कर कमलों द्वारा बुधवार को अपरान्ह 12.30 बजे बर्चुअल माध्यम से किया गया तथा विभिन्न जनपदों के 5 मंगल दल पदाधिकारी से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री ने मंगल दल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना, कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करते हुए जन-जन तक लाभ पहुॅचाने में सहयोग करें तथा उपलब्ध् कराई गयी खेल सामग्री का सदुपयोग कर युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यो में लगाकर राष्ट्र निर्माण में सहायक बनें।
इस अवसर पर एनआईसी हाथरस में हरिशंकर माहौर, विधयक सदर, वीरेन्द्र सिंह राणा विधयक सि.राऊ, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, द्वारा जनपद के 2 युवक मंगल दल-नगला अमरा, पचों एवं 3 महिला मंगल दल-ककोडी, नगला अन्ता एवं पचों के 10 सदस्यों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जयपाल सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इनपुट : राजदीप तोमर
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp