Visitors have accessed this post 1140 times.

फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नैचरल ब्यूटी मे बहुत खूबसूरत लगती है। वो जो भी कपड़े पहनती है, उनमें वह कमाल ही लगती है। इस बार भी श्रद्धा कपूर का ऐसा लुक सामने आया कि देखने वाले खुद को तारीफ करने से रोक नहीं सके,श्रद्धा कपूर ने कजिन प्रियांक शर्मा की एंगेजमेंट के लिए ऐसा लुक चुना था, जो ट्रडिशनल वाइब्स देने के साथ ही ग्लैमरस भी था।श्रद्धा कपूर ने कैमल येलो कलर की साड़ी पहनी थी, जिसका फैब्रिक जॉर्जेट था। हेवी वर्क की जगह इस अटायर पर आइवरी कलर का ट्विग प्रिंट था, जो उसे डेलिकेट लुक दे रहा था। वहीं पल्ले पर मिरर वर्क भी किया गया था।साड़ी के साथ मैचिंग का स्लीवलेस ब्लाउज था, जिस पर रिच एम्ब्रॉइडरी की गई थी। ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस लुक को मांगटीका, बैंगल्स और पोटली बैग के साथ परफेक्ट फिनिश दिया था। फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नैचरल ब्यूटी मे बहुत खूबसूरत लगती है। वो जो भी कपड़े पहनती है, उनमें वह कमाल ही लगती है। इस बार भी श्रद्धा कपूर का ऐसा लुक सामने आया कि देखने वाले खुद को तारीफ करने से रोक नहीं सके,श्रद्धा कपूर ने कजिन प्रियांक शर्मा की एंगेजमेंट के लिए ऐसा लुक चुना था, जो ट्रडिशनल वाइब्स देने के साथ ही ग्लैमरस भी था।श्रद्धा कपूर ने कैमल येलो कलर की साड़ी पहनी थी, जिसका फैब्रिक जॉर्जेट था। हेवी वर्क की जगह इस अटायर पर आइवरी कलर का ट्विग प्रिंट था, जो उसे डेलिकेट लुक दे रहा था। वहीं पल्ले पर मिरर वर्क भी किया गया था।साड़ी के साथ मैचिंग का स्लीवलेस ब्लाउज था, जिस पर रिच एम्ब्रॉइडरी की गई थी। ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस लुक को मांगटीका, बैंगल्स और पोटली बैग के साथ परफेक्ट फिनिश दिया था। इस साड़ी की कीमत 62,000 रुपये है और इसमें तीन तरह के शेड्स अवेलेबल हैं। यह ट्रडिशनल वेअर अर्पिता के ब्राइडल कलेक्शन का हिस्सा है। कुछ भी कहिए, लेकिन श्रद्धा कपूर साड़ी पहनकर वाकई में काफी खूबसूरत लगती हैं।

यह भी पढ़े : इस सर्दी फूलन कपड़ों में क्या है ट्रेंडिंग

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp