Visitors have accessed this post 486 times.

सासनी : आगरा अलीगढ रोड स्थित बच्चा पार्क में न्यू देहली लाईफ लाइन न्यूरोथैरपी संेटर के बैनरतले शिविर लगाकर बिना दवा और बिना दर्द तथा साइडिफैक्ट के विभिन्न दर्द शुगर, बीपी आदि बीमारियों से संबिधत लोगों के लिए शिविर का अयोजन किया जाएगा। शनिवार को यह जानकारी देते हुए डा. अमित राज वर्मा ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर दिन इतवार को बच्चा पार्क में लगाए जाने वाला शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। जिसमें बिना दवा, बिना दर्द, बिना किसी साइड इफेक्ट्स के कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधो का दर्द, घुटनों का दर्द, पेट दर्द, शुगर व बी.पी. का (न्यूरोथैरेपी के माध्यम से) निशुल्क इलाज किया जाएगा। डा. अमित राज व उनकी टीम द्वारा जनकित में किया जएगा। वहीं शिविर का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लालता प्रसाद माहौर व वरिष्ठ समाजसेवी श्री विपुल लुहाड़िया जी द्वारा फीता काटकर किया जायेगा।

इनपुट :- आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp