Visitors have accessed this post 359 times.

सासनी: जैसे-जैसे मौसम का मिजाज बिगडता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों को ठंड भी सताने लगी है, लोगों ने गर्म कपडों के साथ रजाईयों को तो काफी दिन पूर्व निकाल लिया। मगर अब लोगों को अलाव जाने की भी जरूरत पडने लगी है।
सासनी में मंगलवार को शाम ढलते ही लोगों को ठंड ने जकडना शुरू कर दिया तो उन्होंने बाजार से लकडी आदि लाकर अलाव जला लिया और सभी बातें भूलकर आग सेंकने का काम करने लगे। वैसे जहां मौसम के कारण लोगों का बुरा हाल होता जा रहा है, वहीं किसानों को भारी खुशी देखी जा रही है, किसानों का मानना है कि यदि ठंड का यही हिसाब रहा तो निश्चित रूप से उन्हें गेहूं की फसल में अधिक पैदावार के साथ पिछले वर्ष की भरपाई करने का मौका मिलेगा। यदि तेज हवा और बरसात हुई तो उनकी फसल चैपट हो जाएगीं किसानों ने बताया कि आलू की फसल के लिए भी ठंड का मौसम ठीक है।, मगर यदि जाडा जम गया तो उनकी मेहनत के साथ आलू बोआई में लगाई गई लागत भी चैपट हो जाएगी। फिलहाल मौसम के बदले मिजाज को लेकर लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है, देखना है कि आने वाले दिनों में ठंड का कैसा माहौल होगा।

इनपुट :- आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp