Visitors have accessed this post 356 times.
हाथरस : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था हाथरस के बैनर तले श्री मानिक चंद इंटर कॉलेज लाडपुर में कार्यशाला एवं बेसिक कोर्स प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अवधेश सिंह डीडीओ एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार मलिक द्वारा किया गया । उक्त कार्यशाला में बेसिक कोर्स प्रमाण पत्र वितरण के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार व डायट प्राचार्य डॉ ऋचा गुप्ता ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित किया । और कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में राष्ट्रीय भावना पैदा होती है । यह हमें भौतिकता से नैतिकता की ओर ले जाती हैं। एसओसी अलीगढ़ मंडल राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा बच्चों में चरित्र का विकास व मानवता का भाव जागृत कर नित नया करने के लिए प्रेरित करता है।डी ओ सी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा बच्चे का व्यक्तित्व का निर्माण करती है उसी प्रकार स्काउट गाइड बच्चों में नैतिकता का विकास करती हैं । प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हर बच्चे को स्काउट गाइड की जानकारी होनी चाहिए स्काउट गाइड उपाध्याय ने संबोधित किया । इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष जिला सचिव जिला कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंह मौजूद रहे । इस अवसर पर स्काउट विकास कौशिक उपाध्याय, प्रमोद यादव, रेनू कुमार सिंह, शिव शंकर गुप्ता, प्रदीप कुमार ,श्रीमती माधुरी गौतम ,श्रीमती नीलम उपाध्याय, अर्चना मिश्रा, संगीता आदि मौजूद रहे।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp