Visitors have accessed this post 361 times.
सासनी : 17 दिसंबर। धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है। वैसे -वैसे अफसरों का भी ध्यान मजलूम और जरूरतमंदों की ओर बढता जा रहा है। डीएम पीके लक्षकार, अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा तथा सासनी एसडीएम राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदांे को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे।
गुरूवार को डीएम ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी लाभार्थी तक पहुंचाना अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी है, जिसका वहन करते हुए लाभार्थियों को कंबल बांटे गये। इसके अलावा सरकार से मिलने वाली प्रत्येक योजना का लाभा पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वरासत/उत्तराधिकारी दर्ज करने का अभियान पूरा होने के बाद लोगो को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिये जमीन की पैमाईस का अभियान शुरू करेगी। इसके तहत यदि वरसात की कार्यवाही छूट जाती है तो ऐसे मामलों में डीम्ड वरासत मनाने की व्यवस्था की गयी है। जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी। सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा लेखपाल गांव में जाकर खतौनियों मे दर्ज नामों को पढकर सुनायेगें यदि नामों/वरासत में त्रुटि है तो सम्बन्धित लेखपाल को बताकर नामों में सुधार अवश्य करा ले। कोई भी व्यक्ति वरासत होने से वंचित न रहने पाये। उन्होने कहा कि कि सरकार की मंसा है कि व्यक्ति को वरासत के लिये बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े और यह कार्य गांव में ही असानी से हो जाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा। यदि वरासत मे किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने गांव रूहेरी के माॅडल इंग्लिस मीडियम प्राइमरी स्कूल में 20 लाभार्थियों को गांव रहना के संविलियन विद्यालय में 25 लाभार्थियों को कंबल वितरित किए। इस दौरान तहसीलदार हाथरस, तहसीलदार सासनी श्रीमती निधि भारद्वाज, क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान, एवं स्कूलों के प्रधानाध्यापक, ग्रामीण मौजूद थे।
input : avid hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp