Visitors have accessed this post 2946 times.
- तैयारी का समय
5मिनट
- पकाने का समय
5मिनट
- पर्याप्त
6लोग
ठंडी ठंडी लस्सी बनाने की सामग्री ( Thandi thandi lassi Recipe Banane Ki Samagri )
- 1लीटर फुल क्रीम दूध
- एक चम्मच दही
- 5 छोटी इलायची
- 8 बादाम
- सूखे गुलाब के फूल
- गुलाब जल
- 10 चम्मच चीनी
- बर्फ के बारीक टुकड़े
ठंडी ठंडी लस्सी बनाने की विधि ( Thandi thandi lassi Recipe Banane Ki Vidhi )
-
सबसे पहले दूध को एक उबाल करे.
-
दूध को ठंडा होने के लिए रख दें.
-
दूध ठंडा होने पर उसमें एक चम्मच दही डाल कर प्लेट से ढक कर रखे.
-
दो घंटे बाद दूध जब दही के रूप में तैयार हो जाएगा.
-
अब आप एक बड़े बर्तन में दही, चीनी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल, या गुलाब के फूल की पंखुड़ी, बर्फ के टुकड़े डाल दे.
-
सभी सामग्री को एक साथ मथनी या ब्लेंडर से अच्छी तरह से फैट ले.
-
अब आप गिलास में लस्सी डाल कर बारीक कटे बादाम और गुलाब की पंखुड़ी से सजा कर सर्व करें..
मेरी टिप:मेरा सुझाव है कि आप लस्सी हमेशा ताज़े दही से बनाए , उसमें गुलाब जल या गुलाब के फूल के पत्ते अवश्य डाले |
Input : samriddhi
यह भी पढ़े : देखे कैसे घर पर बना सकते है बाजार जैसी नॉन खटाई
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp