Visitors have accessed this post 341 times.
तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में शिकायती दरवार का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मंगलवार को तहसील दिवस में लगाए गये तहसील दिवस के दौरान एसडीएम ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि जो पुरानी शिकायतें लंबित है, उन्हें शीघ्र निस्तारित कर शिकायत कर्ता को फोन पर जानकारी लें कि वह संतुष्ट है अथवा नहीं। यदि वह अपनी समस्या बताता है तो मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें। साथ ही उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दर्ज कराये। जिससे समस्या का गुणवत्ता पूर्वक और समयवद्धता के रहते निस्तारण हो सके। तहसील दिवस में मात्र 14 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 2 राजस्व की, 4 विकास खंड की, 3 विद्युत विभाग 2 पुलिस, तथा एक-एक पीडब्लूडी, पूर्ति विभाग, एवं कृषि विभाग की शिकायत दर्ज की गई। इन शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबधित अफसरों को निर्देश दिए गये। तहसील दिवस में तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज, कानूनगो शिवा यादव, एसडीओ नगेन्द्र सिंह, लेखपाल विवेक वाष्र्णेय, राजकुमार, रामजीलाल, नगर पंचायत से लिपिक नरेन्द्र रावत, एसआई डिप्टी सिंह तथा विभागो से संबधित अफसर मौजूद थे।
INPUT – Avid Hussain