Visitors have accessed this post 441 times.

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला वीरी सहाय की मानसिक रूप से कमजोर वृद्धा का करीब दो सप्ताह से कोई पता नहीं चला है, जिसकी गुमशुदगी वृद्धा के पुत्र ने कोतवाली में दर्ज कराई है।
मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए रतन सिंह पुत्र जगपाल सिंह ने कहा कि एक दिसंबर की रात को उसकी बूढी मां श्रीमती पूरन देवी जो मानसिक रूप से कमजोर है, बिना बताए कहीं चली गई। सुबह जब मां घर में नजर नहीं आई तो सभी को चिंता हुई गांव में तथा आस-पास के गांव में काफी तलाश किया मगर कोई सूचना नहीं मिली। रतन सिंह ने कोवताली में अपनी मां की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

INPUT – Avid Hussain