Visitors have accessed this post 351 times.
सासनी : कोतवाली परिसर में थाना दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें सिर्फ एक शिकायत दर्ज की गई। इस शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया।
बता दें कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस लगाया जाता है, इस समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनकर अफसर उनकी समस्याओं का दूर करते है। मगर कोतवाली में शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी अपनी पुरानी शिकायत को लेकर आया। जिसमें खेत की माप होनी थी। इस शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। पूरे दिन अफसर फरियादियों का इंतजार करते रहे। समाधान दिवस मात्र एक शिकायत का निस्तारण कर ही सिमट गया। इस दौरान फरियादियों के इंतजार में एसएसआई कृतपाल सिंह यादव, एसआई विजेन्द्र सिंह, एसआई श्रीमती सोनम, एसआई अवधनारायण दुबे, एसआई शांतिशरण यादव, सुरेश चंद्र, कांस्टेबिल शिवम चैधरी, मोहित गोस्वामी, नरेश्ज्ञ पाल रिंह, गौरव पुरी, हिमांशु, विनोद, महिला कांस्टेबिल स्नेहलता, रश्मि, प्रियंका, अंजली, तथा लेखपाल अरविंद ठाकुर, रामजीलाल, जनरल सिंह, रामकुमार, विवेक वाष्र्णेय, आदि मौजूद रहे।
input : avid hussain
यह भी पढ़े : आपसी कहासुनी को लेकर झगडे दो घायल
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp