Visitors have accessed this post 364 times.
सासनी : गांव लढौटा में दो दिन पूर्व आपसी कहासुनी और पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगडे में दो लोग घायल हो गये। जिनका उपचार अलीगढ में चल रहा है, वहीं पीडित पक्ष ने चार लोंगों के खिलाफ कोतवाली में एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार गांव लढौटा में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा हो गया था। जिसमें दो लोग भूपेन्द्र और अजयवीर घायल हो गये थे। पीडित पक्ष ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमें आरोप लगाते हुए अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग एवं अभद्रता करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से पीटकर घायल करने पर चंद्रवती पत्नी रामदेव निवासी लढौटा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस अभियोग पंजीकृत करने क बाद अरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
input : avid hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp