Visitors have accessed this post 291 times.

सासनी : 8 दिसंबर। देशव्यापी भारत बंद आंदोलन के लेकर स्वदेशी हिंद पार्टी के पदाधिकारी और कार्रकर्ताओं ने भी किसानों के समर्थन में हुंकार भरी और तहसील परिसर पहुंचकर किसानों के हित में काम करने के लिए राष्ट्रपति एवं सरकार के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा।
मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में स्वदेशी हिंद पार्टी कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा है कि देश का अन्नदाता किसान पिछले करीब एक पखवाडे से सरकार द्वारा थोपे गये काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है, मगर सरकार अपनी जिद पर अडी है, कि कानून वापस नहीं होंगे चाहे कितना भी आंदोलन कर लें। जिससे आक्रोशित आंदोलित किसानों ने 8 दिसंबर। को भारत बंद का अव्हान किया है। पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए शासन और प्रशासन को चेतावनी देती है कि यदि समय रहते किसानेां की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और किसानों पर थोपे गये काले कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वे भी किसानों के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में दिनेश तोमर, संजीव कुमार एडवोकेट, मुकेश वाष्र्णेय, ललित उपाध्याय, अतुल सिकरवार, प्रदीप दुबे सुरेश चंद्र शर्मा, दिनेश वर्मा, महेन्द्र पाल सिह, ब्रह्मदेव, योगेश शर्मा, सुमन कुमार शर्मा, अजय गुप्ता, रिंकू, सुशील शर्मा, प्रमोद सिंह, महेश तोमर आदि मौजूद थे।

input : avid hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp