Visitors have accessed this post 278 times.
सासनी : 8 दिसंबर। भारत बंद के अव्हान को लेकर किसानांे ने सासनी में हुंकार भरी और तहसील एवं विकासखंड के मुख्य द्वार पर जाकर सैकडों की संख्या में एकत्र होकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने भारत सरकार के नाम एसडीएम राजकुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के बैनरलते धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि देश आज बडे संकट से गुजर रहा है, देश संकट और ठंड के मौसम में भारत के किसान आंदोलन कर रहे है। यह बडे ही दुभाग्य की बात है। किसानों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा त्यागे गये तीन कृषि कानून जो कि पूजीवादी व्यवसाय के पूरक है व किसान विरोधी है, उन्हें शीघ्र वापस लिया जाए वहीं स्वामीनाथन आयोग की सिफारशि के अनुरूप् कषि लागत मूल्य सभी फसलों का निर्धारित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाकर गांरटी तय की जाए। विद्युत कानून को वापस कर सरकार स्वयं अपनी जिम्मेदारी रखे, किसान आंदोनल के तहत किसानेां को सभी मुकदमों को वापस किए जाने एवं जेल में बंद किसानों को शीघ्र मुक्त करने के साथ गन्ना किसानां को उचित भाव देते हुए बकाया भुगतान तुरंत कराया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 9 दिसंबर तक वार्ता में सरकार का किसानों के प्रति को सम्मानजनक हल नहीं निकलता तो किसान को और बडे तौर पर आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी। ज्ञापन देने वालों में मनवीर सिंह, रामसिंह, अतरसिंह, रघुराज सिंह, राममूर्ति सिंह, दुर्जन सिंह हाकिम सिंह, दिगंबर सिंह, उदयवीर सिंह, जगवीर सिंह, मलिखान सिंह, हरीमोहन सिंह, दलवीर सिंह, डा. प्रणवीर सिंह, लक्ष्मीराज सिंह, प्रवीन कुमार, चैधरी अजब सिंह, संग्रीत सिंह, चैधरी चरन सिंह, भुवनेश सिंह, देवेश सिंह, राजवीर सिंह, आदि सैकडों किसान मौजूद थे।
input : avid hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp