Visitors have accessed this post 336 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
कस्बा मुरसान के हाथरस रोड स्तिथ गांव दर्शना के निकट टवेरा गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी टक्कर हादसे में तीन लोग हुए घायल । तीनो घायलों को स्थानीय लोगों ने टेम्पो की मदद से उपचार के लिए जिला बांगला अस्पताल भिज वाया । तीनो घायल चंदपा क्षेत्र के गांव परसारे के रहने वाले बताए जा रहे हैं । सडक़ हादसे की सूचना पर मुरसान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची ।