Visitors have accessed this post 456 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
आज से 2 वर्ष पहले टीवी 30 ने कानपुर नगर की बॉक्सर दीक्षा सिंह की खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि एक बॉक्सर जिसके अंदर टैलेंट है मेडल जीते हैं पर तंगहाली में अपना जीवन गुजार रही है आगे बढ़ने के के लिए उसके पास उपयुक्त संसाधन नहीं है tv30 इंडिया पर खबर चलने के बाद कई लोग आगे आए और दीक्षा की मदद की कानपुर निवासी डॉक्टर ने दीक्षा को गोद लेने का कार्य किया और उसकी ट्रेनिंग का पूरा खर्च उठाने की बात कही इसके बाद दीक्षा कानपुर के ग्रीन पार्क में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है और कई जगह प्रति बात कर चुकी है मलेशिया टूर्नामेंट किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया और एक सबसे अच्छी बात यह रही जो भी पैसा उसे मिला था जब वह मलेशिया नहीं गई तो उन पूरे रुपए को उन लोगों ने सभी को वापस कर दिया कहते हैं समय के साथ परेशानियां आती हैं पिछले 1 वर्ष से दीक्षा लीवर की समस्या से ग्रसित है इस वजह से वह ट्रेनिंग नहीं कर रही क्योंकि डॉक्टरों ने अभी से ट्रेनिंग करने से रोका है दीक्षा से जब ने बात करी तो उसने बताया अभी वह ट्रेनिंग नहीं कर रही क्योंकि पहले तो लॉकडाउन में ट्रेनिंग करने में रोक लगा दी उसके बाद मुझे कुछ बीमारी ने परेशान करा पर मैं बहुत जल्द ही दोबारा से फिर ट्रेनिंग करना चालू करूंगी और जो मेरा लक्ष्य है देश के लिए मेडल लाना उसे पूरा करूंगी दीक्षा सिंह और उसके परिवार ने tv30 इंडिया की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा उन्हीं का यह प्रयास था जो आज हम इस तरीके से अपनी बेटी को ट्रेनिंग करा पा रहे हैं साथ ही हमारी भी स्थिति सुधरी है हम यही चाहते हैं कि आप और तरक्की करें और ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद अपने चैनल के माध्यम से करते रहें हम आपका बहुत आभार व्यक्त करते हैं