Visitors have accessed this post 333 times.
सासनी : 29 नवंबर। समरता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आवश्यक बैठक नगर कार्रालय पर आहूत की गई। जिसमें पुरानी कार्रकारिणी भंग कर नई कार्रकारिणी का गठन मुख्यातिथि दिव्यांशु पचैरी तथा नगरअध्यक्ष अनिल शर्मा की उपस्थिति में किया गया।
इतावर को नई कार्रकारिणी गठन में के एल जैन इंटर कालेज से कालेज अध्यक्ष लक्ष्य कुमार, उपाध्यक्ष ललित कुमार ओर रामलखन को बनाया गया। वहीं कालेज मंत्री मनीष तथा महामंत्री आलेक उपाध्याय, दिव्यांशु को बनाया गया। कालेज सेवा प्रमुख विशाल तोमर, और समीर तथा आदित्य को चुना गया। कालेज कलामंच के लिए विनीत सह कालेज कलामंच का पदभार अभिषेक और हिमांशु को सौंपा गया। सीमेक्स इंटर कालेज में कालेज उध्यक्ष धु्रव शर्मा, उपाध्यक्ष ललित मोहन, और अभिषेक शर्मा चुने गये। कालेज आंदोलन की कमान मुनेश कुमार, तथा सहआंदोलन के लिए रिचा ठेनुआं को कार्रभार सौंपा गया। कन्या इंटर कालेज में कालेज अध्यक्ष मुस्कान उपाध्याय, उपाध्यक्ष खुशबू और शीतल को चुना गया। कालेज आंदोलन के लिए मुनेश और सहआंदोलन की कमान रिचा ठेनुआं को सौंपी गई। वहीं कालेज सेवा प्रमुख दीक्षा कुशवाह को बनाया गया। वैदिक विद्यालय में कालेज अध्यक्ष कृष्ण कुमार, चुने गये उपाध्यक्ष्ज्ञ नवी उपाध्याय, एवं सत्या रहे, कालेज मंत्री विशाल तथा सहमंत्री शंकर को बनाया गया। दयानंद कन्या विद्यालय में कालेज अध्यक्ष मुस्कान उपाध्यक्ष प्रीति व ललतेश, कालेज मंत्री खुशबू सहमंत्री कनिका बनीं। कालेज सेवा प्रमुख अंजली, कालेज कलामंच दुर्गेश सह कलामंच शीतल को मिला। कन्या वैदिक विद्यालय विद्यालय में कालेज अध्यक्ष रश्मि कुमारी, उपाध्यक्ष माधुरी, और काजल चुनी गई। कालेज मंत्री का भार संजना को और सहमंत्री का भार नेहा को सौंपा गया। वहीं कालेज सेवा प्रमुख अंजली बनी कलामंत्र की जिम्मेदारी दीप्ति ने ली। विद्यापीठ इंटर कालेज में कालेज अध्यक्ष अनिकेत और कालेज मंत्री चेतन सिंह बने। इदस दौरान परिषद के अभिषेक शर्मा, लव कुमार, सगुन शर्मा, कुलदीप, समीर, दीपेश, आकाश, चेतन, अनिकेत, रजत, अंशुल आदि कार्रकर्ता मौजूद रहे।
input : avid hussain