Visitors have accessed this post 484 times.

सासनी- 28 नवंबर। सासनी कस्बा के आशानगर से बिजहारी को जाने वाला रास्ता ग्राम प्रधान और नगर पंचायत की लापरवाही और उदासीनता की भेंट चढ रहा है। रास्ते से मस्जिद को जाने वाला मार्ग भी बाधित हो रहा है।
लोगों के अनुसार आशानगर से एक रास्ता गांव बिजहारी के सासनी-विजगढ मार्ग पर खुलता है, यहां से अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह को जाने के लिए भी रास्ता है। इस रास्ते नाले की पुलिया बंद हो जाने के कारण घरों में प्रयोग में लाए जाना वाला पानी नालियों रास्ते इस मार्ग पर इकठ्ठा होकर गंदगी के रूप में बदल रहा है, यह पानी यहां से गुरजने वाले प्रत्येक व्यक्ति का छींटे उडाकर स्वागत करता है। कई बार इस पानी की निकासी के लिए लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और ग्राम बिजहारी प्रधान से शिकायत की है, मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। लोगों ने रास्ते में पसरी गंदगी से निजात पाने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का मन बनाया है।

इनपुट -: आविद हुसैन