Visitors have accessed this post 860 times.

हाथरस :  मानव सेवा ही। सर्वोपरि है। शास्त्रों में मानव सेवा ही ईश्वर सेवा माना गया है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने अपने मानवीय सेवाओं को सर्वोपरि रखते हुए। कोरोना संक्रमण काल मे लगातार अज्ञात शवों का धार्मिक रीति रिवाज से एक अज्ञात शव का दाह संस्कार कराया है। 23 नवंबर 2020 को हसायन थाना क्षेत्र के चौकी जरेरा के पास दोनों नहरों के बीच की पटरी पर पेड़ से लटका हुआ एक शव बरामद हुआ, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करने की बहुत कोशिश की गई, 72 घंटे तक शिनाख्त न होने के कारण शव को लावारिस घोषित कर दिया गया। उसके उपरांत दिनांक 27 तारीख को उसका पोस्टमार्टम हुआ। थाना प्रभारी हसायन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी सुनीत आर्य एवं प्रवीन वार्ष्णेय से संपर्क किया। समाजसेवियों द्वारा सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान के सहयोग से अज्ञात बुजुर्ग के शव को पत्थर वाली श्मशान घाट पर हिंदू रीति रिवाज से पूर्णत धार्मिक विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में कांस्टेबल 236 जितेंद्र कुमार, होमगार्ड 438 आमीन एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनीत आर्य, प्रवीन वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, वार्ड नंबर 11 से सभासद आबिद अली, मनोज कुमार एडवोकेट, डॉ मुकेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, सुरजीत, बदलू खान, शैलेंद्र सांवलिया, मनीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अमित गर्ग, हिमांशु गौड़ आदि मौजूद रहे ।

INPUT – Brijmohan Thinua

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp