Visitors have accessed this post 577 times.

सासनी : 26 नवंबर। विज्ञान क्लब द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व 71 वें संविधान दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गुरूवार को अयोजित कार्रक्रम के दौरान मुख्य अतिथि शांति फाउंडेशन गोंडा की अध्यक्ष पिंकी देवी एवं सचिव गया प्रसाद आनंद रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को संविधान निर्माण के इतिहास एवं महत्व को समझाया गया । डॉ सतना द्वारा प्रतिभागियों को संविधान की प्रस्तावना एवं मूल अधिकारों की जानकारी दी गई। सह संयोजक सुनील कुमार आनंद समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा द्वारा प्रतिभागियों को सामाजिक दायित्वों की जानकारी दी गई। ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता की प्रतिभागी संविलयन विद्यालय बिजलीघर सासनी की छात्रा किरन एवं शैली शर्मा को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य समस्त प्रतिभागियों राजेश बौद्ध हाथरस, अंश कुमार दिल्ली, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, ललिता मौर्या गोेंडा, श्रध्दा यादव, हेमलता, अमृता सिंह छत्तीसगढ़, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, गया राम धुर्व, अभिमन्यु भारती, विजेता दास, आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग सह समन्वयक डॉ सतना एवं रणजीत सिंह का रहा। कार्यक्रम में लखमी सिंह, सुशीला देवी, भानु प्रताप सिंह, सरिता सिंह, अनिल कुमार, गौरव कुमार, सीमा सिंह, नमिता सिंह, पूनम शर्मा, नीतू सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्रक्रम का संचालन क्लब समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह एवं सह समन्वयक डॉ सतना द्वारा किया गया।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : शादी समरोह से लौटे युवक को पीटकर किया घायल

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp