Visitors have accessed this post 2131 times.

अगर आप अपने साड़ी लुक को इनहैंस करना चाहती हैं, तो ऐसे में अपनी मनपसंद साड़ी को फुल स्लीव्स वूलन ब्लाउज को टीमअप करें। इससे आपके हाथ पूरी तरह से कवर रहेगें। जिससे आप ठंड से खुद को बचा सकेंगी।


अगर आप हर मौसम में साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में ऊन से बने ब्लाउज आपको गर्म रखने का एक अच्छा जरिया बन सकती है। बाजार में वूलन साड़ी ब्लाउज की एक बेहद लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें से आप अपने पसंदानुसार आकर्षक रंग के साथ खूबसूरत डिजाइन को चुन सकती हैं।

सर्दियों में अक्सर क्रोशिया वर्क और हैंडमेड वूलन वर्क की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। क्योंकि लगातार फैशन इंडस्ट्री वूलन के अलग-अलग डिजाइन के कट और पैटर्न में कपड़े शो केस कर रही है, जिसे युवा खासतौर पर पसंद कर रहे हैं। लड़कियां हैंडमेड वूलन ब्लाउज को सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि जींस और डेनिम जैकेट के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।

 

आज के दौर में मशीनी वूलन कपड़े बेहद आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ऊन से बने कपड़ों में हाथ की बुनाई वाला टच बेहद खूबसूरत लगता है। ऐसे में अगर आप हाथ की बुनाई वाला आकर्षक वूलन ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें ऊन से छोटे और खूबसूरत डिजाइन बने हों।

यह भी पढ़े : मृत्यु से पहले होने वाले संकेत

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp