Visitors have accessed this post 381 times.

सासनी : 24 नवंबर। मौसम के बदलते कोरोना वायरस फिर दस्तक देने की तैयारी में है, मगर लोग इस वायरस से बेखौफ लापरवाही की मिसाल दे रहे है। यदि यह कोरोना भयंकर रूप से हमलावर हो गया तो हजारों की संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर असमय काल के गाल में पहुंचा सकता है।
बता दें कि गुजरात, दिल्ली, राजस्थान में कोरोना के हमले को देखते हुए वहां की सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन्स को लोगों ने अपने जेहन में उतार लिया है, मगर यहां लोग बेखौफ कोरोना के हमले का इंतजार कर रहे है। बाजार में बढती भीड, और बिना मास्क तथा सेनेटाईजर के बैठे दुकानदार और खरीददारी करने आए ग्राहकों में कोरोना का कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है, जब कि प्रशासनिक और पुलिस अफसर लोगों को बार-बार हिदायत देेकर कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं मगर लोग सरकारी आदेशों केा ताक पर रखकर इस वाइसर से बेखबर है। कुछ लोगों ने सरकार से माहौल काबू में लाने के लिए सख्ती बरतने की शिकायत करने का मन बनाया है। अब देखना यह है कि अफसर लोगों को फेसमास्क, के साथ कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता रखने कानून का डंडा कब चलायेंगे।

input : avid hussain