Visitors have accessed this post 368 times.

सासनी : 23 नवंबर। कोतवाली परिसर में पुलिस झंडा दिवस धूम-धाम से मनाया गया। वहीं एसएचओ गौरव सक्सैना ने कस्बा कृतपाल सिंह, सहित कोतवाली में तैनात एसआई हैडकांस्टेबिल, कांस्टेबिलों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएचओ ने कहा कि 23 नवंबर 1952 उत्तर प्रदेश पुलिस संगठन के लिए ऐतिहासिक दिन था। जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज दिया था। यह ध्वज पुलिस के चरित्र को दर्शाता है, और उस गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है जिसमें पुलिस कर्मियों ने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता में योगदान दिया है। यह ध्वज पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणादायी है और इसके फहराने पर नई ऊर्जा का संचार होता है। झंडारोहरण के बाद पुलिस कर्मियों की वर्दी पर ध्वज भी लगाए गए। इस दौरान एसएसआई कृतपाल सिंह यादव, एसआई विजेन्द्र सिंह, एसआई श्रीमती सोनम, एसआई अवधनारायण दुबे, एसआई शांतिशरण यादव, एसआई मुकेश बाबू, एचसीपी कायम सिंह, रामवीर सिंह, है. कां. राजकुमार वर्मा , सुरेश चंद्र, कांस्टेबिल शिवम चैधरी, मोहित गोस्वामी, नरेश्ज्ञ पाल रिंह, गौरव पुरी, हिमांशु, विनोद, महिला कांस्टेबिल स्नेहलता, रश्मि, प्रियंका, अंजली, आदि मौजूद थे।

input : avid hussain