Visitors have accessed this post 286 times.
सासनी : कस्बा में बिजली चैकिंग को गई टीम पर मोहल्ला कस्साबान में लोगों ने हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर एसएचओ गोरव सक्सैना मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। टीम को बैरंग ही वापस आना पडा। विद्युतकर्मी से अभद्रता करने वाला युवक मौके से भाग खडा हुआ। काफी देर तक पुलिस आरोपी को ढूंढती रही। मगर युवक हाथ नहीं लगा, विद्युत अफसरांे ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
एसडीओ नगेन्द्र सिंह के अनुसार एक्सईन तनवीर के नेतृत्व में एसडीओ नगेन्द्र सिंह जेई विनोद कुमार तथा प्रमोद कुमार लाइनमैन टीम के साथ कस्बा में विद्युत चोरी चैकिंग के लिए गये थे। जहां मोहल्ला कस्साबान में चैकिंग के दौरान अफसरों ने कुछ लोगों पर विद्युत विल बकाया होने तथा उसे जमा न करने पर विद्युत कनैक्शन काटने हेतु लाईनमैन को कहा। लाइनमैन शकील ने जैसे ही विद्युत कनैक्शन काटना शुरू किया वैसे ही आधा दर्जन युवकों ने शकील पर हमला बोल दिया और अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। यह देखकर विद्युत टीम ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर एसएचओ गौरव सक्सैना मयफोर्स के मौके पर पहुंच गये। जहां पुलिस को देखकर हमलावर युवक भाग जाने में कामयाब हो गये। पुलिस ने आरोपी युवकों को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। उधर विद्युत टीम भी वापस कोतवाली आ गई जहां अफसरों ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजत करते हुए सरकारी काम में बाधा डालना तथा अभद्रता और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।
input : avid hussain