Visitors have accessed this post 350 times.
आज के माहौल में खान-पान तथा व्यस्तमय दिनचर्या के दौरान हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है, जहां तक अस्थमा, और शुगर तथा दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या दिन रात बढती जा रही है, इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है, देशी अपनाओ और जीवन पाओ।
यह विचार गांव रूदायन में पूजा आई एण्ड हैल्थ क्लीनिक हाथरस के बैनरतले आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिवर के दौरान आयुर्वेद युवा डा. पूजा चैधरी तथा डा. जगवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। शिविर का शुभारंभ श्री हनुमान पक्का मंदिर के सामने तिवारी मार्केट में पूर्व कानूनगो वीरेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान करीब सौ से अधिक मरीजों की आधुनिक इलैक्ट्रो मैग्नेटिक बाॅडी एनालाइजर मशीनों द्वारा जांच की गई तथा उन्हें दवायें भी उपलब्ध कराई गई। डा. पूजा चैधरी ने बताया कि आज हमारे अनाजों में दवाओं के नाम पर विष परोसा जा रहा है, जिससे यह बीमारियों को बढावा मिल रहा है, यदि हम देशी अपनाये ंतो बीमारियों से निजात पा सकते हैं वहीं अंगे्रजी दवा एक साथ फायदा तो करती है मगर रोग को जड से नहीं काटती, रोगों को जड से समाप्त करने के लिए आयुर्वेद दवाओं के साथ योग भी अपनाना होगा। तभी हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते है। उन्होंने तुलसी, तथा हल्दी के विशेष गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तथा लोगों को सुबह जागने के बाद बदली दिनचर्या और उससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। शिविर में आयुर्वेद दवाओं के वितरक उमेश चैधरी, मनोज मिश्रा, सुनील शर्मा, विमल तिवारी, सुखवीर सिंह, रविन्द्र कुमार, लालू प्रसाद, हुक्म सिंह एडवोकेट पूर्व प्रधानपति, प्रशांत पाठक एडवोकेट, धर्मेन्द्र सिंह, माधवी सिंह आदि मौजूद थे।
INPUT – Avid Hussain