Visitors have accessed this post 474 times.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा दिनांक 17.11.2020 को थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 477/2020 धारा 307 आईपीसी व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वांछित चल रहे नामजद आरोपी कान्हा को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित बड़े मियां मजार के तिराहे के पास से समय करीब 08.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

नाम-पता अभियुक्त:-
1.कान्हा पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी ग्राम जमालपुर दुर्जन थाना जलेसर जनपद एटा।

बरामदगी:-
1- एक अवैध तमंचा एक खोखा कारतूस 315 बोर

INPUT – Arvind yadav