Visitors have accessed this post 335 times.
सिकन्दराराऊ : दी बार एसोसिएशन की एक बैठक हुकुम सिंह बघेल एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसका संचालन युवराज सिंह चौहान एडवोकेट ने किया। बैठक में श्री बघेल ने नई कार्यकारिणी के तीन माह की आय 68,706 अन्य 82,763 की राशि है । इस प्रकार बार के पास तीन एफडी को छोड़कर बार के पास खाते में 1,50,891 रुपए हैं। बार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार दीवार निर्माण कार्य व अन्य खर्च 68,128 रुपया खर्च हुआ । इस प्रकार बार के खाते में 83,135 रुपया है । आय व खर्च का ब्योरा बहुमत द्वारा पारित हुआ । अध्यक्ष ने कहा कि कुछ बार के आंशिक लोगों के कहने पर बार द्वारा लिया गया निर्णय बार की परंपराओं को तोड़ा नहीं जाएगा । इसलिए सभी बार के सम्मानित सदस्यों को दीपावली पर चांदी का सिक्का ,मिठाई और नववर्ष की डायरी का वितरण किया जायेगा । बैठक में जितेंद्र कुमार सचिव, विपिन कुमार कोषाध्यक्ष ,देवेंद्र दीक्षित शूल , बलवीर सिंह पौरुष ,गौरी शंकर गुप्ता, अवनीश शर्मा ,नरेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश शर्मा ,मनीष शर्मा, इंद्रपाल सिंह यादव ,समीर यादव, दिनेश ,जयप्रकाश ,कल्लू सिंह कुशवाह ,सत्यप्रकाश , बिजेंदर सिंह ,महेंद्र पाल सगर, प्रमोद बघेल ,कुँवर पाल सिंह बघेल, सूरज पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
input : अनूप शर्मा