Visitors have accessed this post 410 times.

ससनी : 7 नवंबर। जीवन बीमा निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर, किसान, एवं घरेलू और छोटे कामगारों को बचत प्रवृत्ति के लिए एक नई पहल की है, तीन नई योजनाओं के साथ काॅमन सर्विस सेंटर (सी. एस.सी.) एलआईसी की शुरू हुई योजनाओं के तहत किसान और छोटे कामगार एवं कम आय वाले मजदूरों प्रोत्साहित होंगे। इस छोटी-छोटी बचत से उन्हें आर्थिक मदद भी मिलेगी।
यह बातें काॅमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह ने सासनी में सीएचसी सेंटर संचालकों को बताई। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे कम आय वर्ग के लोग नियत समय में एक निर्धारित रकम जुटा सकंगें। जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरी कर सकंेगे। ओर उनके बचत की आदत बढेगी। एलआईसी व केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुषांगिक संस्थान सी एस सी ने तीन नए उत्पादों को जारी किया है, इसमें माइक्रो बचत प्लान, भाग्यलक्ष्मी व जीवन सुरक्षा प्लान शामिल है। न्यूनतम मासिक पीमियम मात्र सौ रूपये तथा भाग्यलक्ष्मी उत्पाद में न्यूनतम मासिक प्रीमियम 100 रूपये रखी गई है। यह खास तौर पर खेती किसान और खेतिहर मजदूरों से जुडे लोगों के लिए योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के साथ बीमा धारकों को एक्सीडेंटल डेट कवरेज एवं अपंगता की स्थिति में कारगर है, इसमें कम आय वोले लोगों को ही शामिल किया गया है। यह पूरी तहर डिजिटल फार्मेट में होगा। एलआईसी की इस साइट केा सीएससी पोर्ट से जोडा जा चुका है उन्होंने बताया कि सीएचसी संचालक क्षेत्र के गीरब मजदूर किसान श्रमिक को बीमा योजनाओं से जोड सकेंगे। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों वीएलई मौजूद थे।

input : avid hussain