Visitors have accessed this post 414 times.

सासनी : 6 नवबंर। कस्बा सासनी इस वक्त बारूद के ढेर पर है यहां जगह-जगह आतिशबाजी के लिए बनने वाले पटाखों की बाढ आई हुई है। इसकी शिकायत मिलने पर एसएचओ गौरव सक्सैना ने छापेमारी कर आशानगर में एक मकान से भारी मात्रा में आतिशबाजी के पटाखों में प्रयोग लाई जाने वाली बारूद एवं बने तथा अधबने पटाखे बरामद कर बडी सफलता हासिल की है।
शुक्रवार केा घटना का खुलासा करते हुए एसएचओ गौरव सक्सैना ने बताया कि वह एसपी विनीत जैसवाल के आदेश और सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशनुसार गुरूवार की शाम एसआई शांतिशरण यादव और हैडकांस्टेबिल विनोद कुमार के साथ दीपावली के पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग कस्बा के मोहल्ला जामुनवाला में सुतली बना रहे है। सूचना के आधार पर बताए गये लकडी की टाल के निकट एक कमरे में छापेमारी कर भारी मात्रा में सुतलीबम तथा उसके बनाने में लाई जाने वाली समिग्री बरामद की। इससे पूर्व सुतली बम बना रहे दो लोग पुलिस केा देखकर मौके से फरार हो गये। पुलिस कमरे में बरामद सभी सामान कोतवाली ले आई। पुलिस ने फरार राकेश कुमार, अशोक कुमार पुत्रगण रोशनलाल निवासी मोहल्ला जामुनवाला के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं पुलिस फरार दोनों अरोपियों की तलाश में जुटी है। एसएचओ ने बताया कि इसकी विवेचना कस्बा इंचार्ज एसआई जयदीप सिंह द्वारा की जाएगी। एसएचओ ने बताया कि मौके से दस बोरा अधबने सुतली बंम तथा सुतलीबम बनाने की सामिग्री बरामद की है। बता दंे कि सासनी मंे चुनिंदा लोगों पर आतिशबाजी का लायसेंस है इसकी आड में अन्य लोगों द्वारा दीपावली के मौके पर काफी समय से सुतलीबम आदि आतिशबाजी बनाने का काम सुचारू है, जिसमें कई बार हादसे हो चुके है। मगर इससे भी लोगो ने सबक नहीं लिया है।

input :  avid hussain