Visitors have accessed this post 337 times.
सासनी : जहां कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग दिनरात मेहनत कर लोगों को काल के गाल में जाने से बचा रहा है वहीं मौसम के बदलते मिजाज को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग काफी चैकन्ना हैं विभाग द्वारा मलेरिया, बुखार, खांसी जैसी वायरल बीमारियों के खात्मे के लिए गांव नगला सेवा और बरसे में शिविर लगाकर लोगों को दवाओं का वितरण किया तथा उनके बीमारी जांच हेतु खून के संेपल लिए।
एमओआईसी डा0 एसपी सिंह ने बताया कि बदलते मौसम के कारण लोगों में कोरोना के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते गांव नगला सेवा और बरसे में शिविर लगाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणों को दवाओं का वितरण किया गया है। जिसमें मलेरिया, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त आदि रोगांे की दवायें दी गई है। वहीं टायफाइड, मलेरिया, खसरा जैसी बीमारियों के जांच के लिए खून का सेंपल लिया गया है, जिससे सही बीमारी का पता कर उचित उपचार दिया जा सके। शिविर में मुख्य रूप से डा.इन्दु शर्मा, फरमासिस्ट चंद्रशेखर, बीएचडब्लू आकाश कौशिक एनएमए प्रमोद आदि मौजूद थे, इन गांव में करीब सौ से अधिक मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया। तथा खून सेंपल लिए गये।
input : avid hussain