Visitors have accessed this post 361 times.

सिकंदराराऊ : सवर्ण समाज के लोगो द्वारा समाज सेवी निशान्त चौहान के नेतृत्व में सोमवार को कुछ दिन पूर्व आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र की पुष्पांजलि इको सिटी कॉलोनी में पूर्व फौजी अनिल राजावत की पत्नी संगीता को दबंग दलितों द्वारा जिंदा जलाए जाने के विरोध में कासगंज रोड स्थित श्री जीवनी रॉयल गार्डन पर एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय शर्मा को सौपा गया। ज्ञापन की सूचना पाकर सवर्ण समाज के लोगों की भीड़ को रोकने हेतु जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके लिए हाथरस जंक्शन, हसायन,सिकन्दराराऊ एसएचओ प्रवेश राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुँच गए। जिससे गेस्ट हाउस छावनी में तब्दील हो गया। ज्ञापन में कहा है कि दलित परिवार द्वारा पूर्व सैनिक अनिल राजावत व उनकी धर्मपत्नी संगीता राजावत के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकद्दमा लिखा दिया गया था। स्थानीय चौकी प्रभारी द्वारा 12 घण्टे महिला को बिठाकर प्रताड़ित किया गया। संभ्रांत लोगों द्वारा फैसले की बात पंचायत में रखने पर दलित परिवार द्वारा 10 लाख रुपए व पैर छूने की शर्त रखी गयी थी। जिसका संगीता द्वारा विरोध किया गया। जिस पर दबंग दलितों द्वारा संगीता को केरोसिन डाल कर जिंदा आग लगा दी गयी। उपचार के दौरान संगीत की मौत हो गयी। जिसके विरोध में सवर्ण समाज द्वारा दोषियों को फांसी देने व मृतका संगीता के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा एवं एक बच्चे को सरकारी नोकरी और एक सरकारी आवास देने की मांग की गई है । ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान,कुलदीप ठाकुर, दीपक चौहान, रितिक गुप्ता,विशाल भारद्वाज,पुष्पेंद्र पुंढीर,उपेंद्र सिसोदिया,अभिषेक जादौन,हर्षित जादौन,दिनेश ठाकुर, जितेंद्र पचौरी,दिलीप ठाकुर, धर्मेंद्र टाइगर,सचिन पुंढीर आदि लोग मौजूद थे ।

INPUT – अनूप शर्मा

खबरे देखने के लिये डाउनलोड करें TV 30 india.com

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp