Visitors have accessed this post 350 times.

सिकंदराराऊ : वैश्विक महामारी के दौरान शासन के द्वारा रामलीला महोत्सव के आयोजन को सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन किए जाने के निर्देश देते हुए रामलीला के आयोजन कराए जाने के आदेश के बाद भी कस्बा हसायन में होने वाली रामलीला महोत्सव के दौरान रामानंद सागर की रामायण के प्रसारण कराए जाने के लिए श्रीराम युवा क्लब के सदस्यों को अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण राम भक्त रामायण का प्रसारण देखने के लिए लालायित ही रह गए। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद अब श्रीराम युवा क्लब के सदस्यों ने रामलीला मैदान पर श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान रामलीला मैदान में रामायण का पाठ कराए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। कस्बा के धर्म प्रेमी लोगों का कहना है कि शासन के आदेश के बाद भी रामायण के प्रसारण की अनुमति नहीं दी गई। जबकि हाथरस जनपद में रामलीला व रासलीला के आयोजन को प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल ही अनुमति प्रदान कर दी ।

input :अनूप शर्मा