Visitors have accessed this post 448 times.

सासनी : शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा शनिवार से हो रहा है, इन नौ दिनों में माता के भक्त और सेवक अपनी-अपनी विधि के अनुसार मां तो प्रसन्न करेंगे तथा पूजा अर्चना कर प्रार्थना करेंगे। शिव शक्ति आराधना ज्योतिष केन्द्र के कथा व्यास आचार्य खगेन्द्र शास्त्री के मतानुसार दिनाँक-17 अक्टूबर 2020 शनिवार से प्रारम्भ हो रहे हैं इस दिन सूर्योदय-प्रातः 6 बजकर 18 मिनट होगा। वहीं घटस्थापना समय-प्रातः 7 बजकर 50 मिनट से 9 बजकर 36 मिनट तक दिवा 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक अभिजित मुहूर्त पूजन व घटस्थापना करना शुभ रहेगा।
आचार्य ने बताया कि 17 अक्टूबर शनिवार प्रथम नवरात्र, 18अक्टूबर रविवार, द्वितीय नवरात्र, 19 अक्टूबर सोमवार, तृतीय नवरात्र, 20 अक्टूबर तथा मगंलवार, चतुर्थ नवरात्र, 21 अक्टूबर 2020.बुधवार, पँचम नवरात्र, 22 अक्टूबर और.गुरुवार, षष्टि नवरात्र, रहेगा यहां हेमंत ऋतु प्रारंभ का प्रारंभ हो जाएगा। उसे बाद 23 अक्टूबर शुक्रवार सप्तमी व अष्टमी नवरात्र दुर्गा अष्टमी पूजन करेंगे 24 अक्टूबर .शनिवार, दुर्गा नवमी पूजन किया जायेगा, 25 अक्टूबर .रविवार, विजय दशमी, दशहरा पर्व पूजन होगा।

यह भी पढ़े :चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

खबरे देखने के लिये डाउनलोड करें TV 30 india.com

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

input : avid hussain