Visitors have accessed this post 393 times.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण शुरू हो चुका है, जो कि नवंबर माह में जारी रहेगा। इन तैयारियों को लेकर खंड विकास कार्यालय में सादाबाद और सहपऊ के बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन व स्टेशनरी का वितरण किया गया।
बैठक में एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि बीएलओ एक अक्तूबर से १२ नवंबर तक घर-घर जाकर गणना और सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोडऩे और संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। एक अक्तूबर से पांच नवंबर तक पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच छह नवंबर से १२ नवंबर तक बीएलओ ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। आपत्तियां मांगकर उनका निस्तारण भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ प्रतिमा निमेष, रजिस्ट्रार कानूनगो एडीओ पंचायत दिनेश सिंघल, एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम, रामकिशन बाबा, रिषी शर्मा, रविंद्र कुमार संत कुमार, गजेंद्र, धर्मेंद्र, रामेंद्र, प्रेम कुमार, मंजीत सिंह आदि थे।
INPUT – Akhilesh Kumar