Visitors have accessed this post 756 times.
सासनी : 3अक्टूबर। गांव रूदायन में स्थित दुष्यन्त जनसेवा एवं सीएचसी सेंटर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना योद्धा सम्मान के साथ गांव लगाए गये कोेरोना जांच शिविर के दौरान स्वयं जांच के लिए आगे आने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
शुक्रवार को कार्रक्रम के दौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी एसपी सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में यह वैश्विक महामारी ने त्राहिमाम मचा रखी हैं इससे बचने का एक मात्र उपाय जानकारी और स्वयं की सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं दिन में कई बार साबुन से हाथ धोना है, उन्होंने बताया कि सीएससी के माध्यम से हैल्थ कार्ड बनाए जा रहे है। जो लोग अपने हैल्थ कार्ड नहीं बनवा सके है। वह अपने कार्ड सीएससी सेंटर पर अवश्य बनवायें जिससे उन्हें सरकार से किसी भी बीमारी के लिए पांच लाख का उपचार फ्री मिल सके। वहीं सीएचसी जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने बूलगढी में हुई घटना पर प्रकाश डालते हुए नारी सम्मान की बात कही। सीएससी सेंटर संचालक सुनील शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा चिकित्सकों एवं चिकित्सक टीम का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गयां। वहीं ग्यारह लोगों को कोरोना जांच प्रमाण पत्र बांटे गये। इस दौरान डा. एमआई आलम, वीपीएम प्रदीप शर्मा, लैव असिस्टेंट कैलाश चंद्र, आकाश कौशिक, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, ओमप्रकाश, देशबंधु, ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि फतेहपुर सीकरी सतीश चंद्र शर्मा, सासनी सीएससी प्रभारी राहुल कुशवाहा, तुलसी कुशवाहा, अजय गुप्ता, मनोज वाष्र्णेय, आबिद हुसैन, विजेन्द्र सागर, अतुल सक्सैना, दीपक कुमार, यतेन्द्र सेंगर, प्रशांत दीक्षित, सुभाष कुशवाहा, मनोज कंडेर,े रामवीर सिंह, सतेन्द्र सिंह, मधुकर पाठक, विकास शर्मा, नंद किशोर शर्मा, केशव किशोर शर्मा, आदि मौजूद थे। कार्रक्रम का संचालन प्रशांत पाठक एडवोकेट ने किया।
input: avid hussain