Visitors have accessed this post 453 times.
सिकंदराराऊ : प्रशासन की अपरिपक्वता, अनुभवहीनता एवं लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली के कारण ही बूलगढी के हालात बिगड़े हैं और मीडिया तथा विपक्ष को मौका मिल गया। इससे शासन प्रशासन की छवि को धक्का पहुंचा है।
उक्त बातें पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने जी टी रोड स्थित कार्यालय पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का बार-बार बयान बदलना भी शासन प्रशासन की छवि के लिए ठीक नहीं रहा। प्रथम दृष्टया मामला कुछ और था। बाद में धीरे-धीरे कहानी बदलती गई। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ समय रहते कार्रवाई नहीं की। पहले मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई। शुरुआत में एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया। बाद में उसमें अन्य नाम बढ़ाए गए। पीड़िता के परिजनों के बयान भी बार-बार बदलते रहे हैं। शुरू से लेकर अब तक उनके बयानों में एकरूपता नहीं है। प्रशासन की कार्यप्रणाली के चलते शासन प्रशासन की छवि जनता के बीच खराब हुई है। एसआईटी को मुख्यमंत्री द्वारा जांच सौंपी गई है। एसआईटी पर पूर्ण विश्वास है। एसआईटी की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन निर्दोष पर नहीं।
(अनूप शर्मा)