Visitors have accessed this post 582 times.
सासनी- 1 अक्टूबर। हाथरस के गांव बूलगढी में हुई दलित बेटी की मौत से सभी ओर उवाल आया है। लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। वहीं सपाईयों ने बडी मात्रा में गाडियों को काफिले के साथ अलीगए से सासनी पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें दोषियों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गांधी के बूल गढी जाने का प्रयास जारी है। इसे लेकर प्रशासन काफी सख्त रवैया अपनाने को मुस्तैदी से तैयार है। जिससे कोई बवाल न मच जाए। श्री हनुमान चैकी पर वेरियर लगाकर भारी मात्रा में पुलिस वल तैनात कर दिया गया हैं यहां आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। सभी वाहनों को बारीकी से चैक किया जा रहा है। वही सपाईयों के वाहनों को जब पुलिस ने कोशिश की तो सपाईयों को पुलिस से काफी नोंक झोंक हुई यहां तक कि सपाईयों ने राजमार्ग जाम कर दिया। और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए हाथरस की ओर रवाना हो गये। तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सपाईयों ने यहां भी जमकर द्वंद मचाया यहां सडक पर लगे वेरियरों को एक ओर फेंक दिया और हाथरस की ओर रवाना हो गयां इसके अलावा सासनी में बाल्मीक समाज के लोगों ने मनीषा के दोषियों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की। बाल्मीक समाज के लोगों ने एक बैनर पर अपनी बातों को लिखकर जलूस निकाला।
input: avid sasni