Visitors have accessed this post 401 times.
सासनी- 24 सितंबर। ब्रज के केंद्र मथुरा में क्षेत्रीय भाषाई फिल्म इंडस्ट्री ब्रजभाषा सिनेमा को पुनर्जीवित करने हेतु मिनी फिल्म सिटी (मिनी) निर्माण कराने के लिए ब्रजभाषा फिल्म एसोसिएशन (बफा) अध्यक्ष जैस चैहान ने मथुरा सांसद फिल्म अभिनेत्री श्रीमती हेमामालिनी को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में जैस चैहान ने कहा है हिक योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के रूप में विश्व विख्यात मथुरा में शूटिंग के लिए जगह और प्राकृतिक सौंदर्यता से भरे प्रकृति पेड पौधे तथा देव स्थान की भरमार है यहां फिल्म सिटी बनने से पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आवागमन की दृष्टि से मथुरा वृंदावन ताज एक्सप्रेस से जुड़ा होने के कारण यहां आने जाने वालों को भी परेशानी नहीं होगी। अपने पत्र में श्री चैहान ने कहा है कि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, निर्माता व निर्देशक स्वर्गीय शिवकुमार जी ने ब्रजभाषा की पहली फीचर फिल्म बनाकर ष्ब्रजभूमिष् (1982) में बनाकर स्थापित किया था। जो कि उस समय गोल्डन जुबली हुई थी उसके बाद सुप्रसिद्ध हास्य कवि काका हाथरसी जी की ष्जमुना किनारेष् (1984) और फिल्म निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ नगर जी की ष्ब्रज कौ बिरजूष् (2000) बनी और यह सिनेमा थम गयाद्य भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार ष्ब्रजभाषा सिनेमाष् के खाते में मात्र 03 फीचर फिल्में दर्ज हैं जो कि इसकी दयनीय स्थिति को दर्शाता है। नोएडा में फिल्म स्टूडियो चैनल स्टूडियो की भरमार है। उनका उद्ेश्य यहां के मृत प्राय क्षेत्रीय ब्रजभाषा सिनेमा को पुनर्जीवित करना है। ब्रज में ना तो कोई फिल्मी माहौल है न स्टूडियो है और पिछले 20 वर्षों से ना कोई फिल्म बनी है अत है ब्रज को फिल्म सिटी की जरूरत अतिआवश्यक है। जैस चैहान ने सांसद हेमामालिनी से मथुरा में मिनी फिल्म सिटी सेंटर बनाने की मांग की है।
input: avid hussain