Visitors have accessed this post 302 times.
हाथरस आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मंडी समिति को 6 दिनी बंदी का आयोजन मंडी शुल्क के विरोध में किया गया था । आज उस का छठवें दिन तक लगातार यह बंदी आंदोलन चलता रहा मंडी समिति को पूर्णता बंद कर मंडी के बाहर कोई टैक्स नहीं अंदर ढाई पर्सेंट टैक्स का विरोध पुरजोर तरीके से किया गया ।जिसमें जानकारी प्राप्त हुई है कि जल्द से जल्द प्रांतीय नेतृत्व द्वारा मंडी शुल्क मंडी समिति के अंदर लग रहा है उसका जल्द से जल्द समाधान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है । और बहुत जल्दी इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी क्योंकि यह बंदी का आयोजन 21 सितंबर से 26 सितंबर का था जिसमें सभी आढ़तीयो ने पूर्ण सहयोग का 6 दिनी बंदी को सफल बनाकर सरकार को अपनी एकजुटता बता दी है । और आगे भी अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो ऐसी अनिश्चितकालीन बंदी से भी आढ़ती वर्ग पीछे नहीं हटेगा । हाथरस मंडी में सोमवार से नियमित रूप से खुलकर अपना व्यापारिक कार्य करेगी । जिससे जो फसलें खेतों में खड़ी हैं किसान उनको लाकर अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से मंडी परिसर में बिक्री के लिए ला सकेगा । आज के आन्दोलन में महामंत्री उमाशंकर,भीकम्बर सिंह, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल,विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल,संजय वार्ष्णेय, राजेश कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, अमित शर्मा, विनोद शर्मा ,सुंदर लाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय,दिनेश, पवन आदि व्यापारी मौजूद रहे ।
इनपुट -: बृजमोहन ठेनुआ ।
यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप