Visitors have accessed this post 310 times.

वैश्विक महामारी के भयावह समय में आज का दौर काफी सयंम और स्वावलंबन का है। कोरोना के इस दौर में हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कई तरह की घोषणाएं की गयी हैं। इसी मुहिम के चलते भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सासनी में स्थित केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने जिले हाथरस के बेरोजगार, प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको स्वावलम्बी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है।
यह बातें बैंक प्रबंधक श्री कार्तिक कुमार ने सासनी-कैलोरा मार्ग स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक प्रशिक्षण केन्द्र पर शुरू हुए ऐसी और फ्रिज प्रशिक्षण के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के बचाव के दिशा निर्देशों के साथ केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सासनी में युवाओं को स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। जिसमें 22 सितम्बर से एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जिले के लगभग दो दर्जन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षर्थियों के लिए खानपान, आवास, किताबें, ड्रेस आदि की सुबिधा भी केनरा बैंक द्वारा बिल्कुल निःशुल्क मुहैया करवाई जा रहीं है। इस सम्बन्ध में जिले के लीड बैंक प्रबंधक श्री कार्तिक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात प्रशिक्षर्थियों को रोजगार स्थापित करवाने में बैंक एवं सरकारी योजनाएं के अंतर्गत लाभान्वित करवाने में हर सम्भव मदद लीड बैंक द्वारा की जाएगी। संस्थान के ट्रेनिंग कोर्डिनेटर श्री एन. के सेंगर ने बताया कि 30 दिवसीय एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत प्रक्टिकल बेस प्रशिक्षण के साथ साथ तकनीकी कौशल एवं प्रबंधकीय ज्ञान , मार्केटिंग बैंकिंग ज्ञान आदि भी शामिल हैं। संस्थान लगभग 61 तरह की ट्रेडों में कम अवधि वाले प्रशिक्षण आने वाले दिनों में आयोजित करने वाला है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संस्थान में चालू है। 18-45 साल तक के बेरोजगार युवा, प्रवासी, मजदूर अपने दस्तावेज के साथ संस्थान में आकर रूचि के अनुसार बिभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

INPUT – Avid Hussain