Visitors have accessed this post 481 times.

बीती रात अज्ञात चोरों ने मुख्य राजमार्ग पर पुरानी मंडी के निकट श्री हनुमान जी मंदिर के सामने एक अनाज की दुकान की किबाड काटकर उसमें रखे हजारों रूपये पार कर दिए। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
कस्बा के रहने वाले गोपाल के पुत्र पुष्कर वाष्र्णेय की अनाज की दुकान रूदायन अड्डे पर श्री हनुमान जी मंदिर के सामने पुरानी मंडी में स्थित है। जहां वह रोजाना की तहर गुरूवार की देर शाम अपनी दुकान को भली भांति बंद कर अपने घर चला गया। इसी बीच रात को अज्ञात चोरों ने दुकान की किबाड तोडकर उसमें प्रवेश कर गये। चोरों ने दुकान में रखे करीब बीस हजार रूपये नगर तथा कुछ खेरीज के सिक्के चोरी कर लिए। सुबह दुकान स्वामी अपनी दुकान पर आया तो दुकान का हाल देखकर उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी होने पर पडौसी दुकानदारांे की भीड जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने चोरों के पगचिंन्हों पर चोरों को काफी तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित दुकानदार ने घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

 

INPUT – Avid hussain