Visitors have accessed this post 299 times.
श्रम विभाग की राष्ट्रीय और राज्यीय योजनाआंे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण शि़क्षा संस्थान के बैनरतले एक शिविर लगाकर श्रमिक मित्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जानकारी दी गई।
शुक्रवार को बालाजी गेस्ट हाउस में श्रमिक मित्रों को जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास संस्था उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य कक्षा एक से पांच तक के संस्था में पंजीकृत श्रमिकों के दो बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना तथा गांव की श्रमिक महिलाओं को सिलाई कढाई ब्यूटीश्यिन आदि का प्रशिक्षण काराकर उनकी आय में वृद्धि कराना है। इसके साथ ही संस्था में पंजीकृत श्रमिक की कन्या की शादी में आर्थिक मदद देना तथा श्रमिक की मृत्यु के बाद तीन हजार तत्काल आर्थिक मदद देना है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रचायत स्तपर विकलांक जन श्रमिकों को पांच सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन दिलाना तथा प्रतिमाह एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर आयुर्वेद दवाओं का उपलब्ध कराना है। सभी राष्ट्र और राज्य स्तरीय योजनाओं की जानकारी लाभार्थी को देकर योजनाओं के लाभ उन तक पहुंचाना तथा श्रमिक विधवा एवं साठ वर्षी से अधिक पुरूष एवं महिला के लिए पेंशन योजना का लाभ दिलाने के साथ श्रमिक भाईयों को बाजार में मूल्य से 50 प्रतिशत कम मूल्य पर जैविक खाद उपलब्ध कराना है। जब श्रमिक भाई स्वावलंबी बन जाऐगे तो उन्हें क्षेत्रीय फसल के आधार पर बाजार मूल्य से कम रेट पर कीटनाशक दवाऐं उपलब्ध कराना है वहीं श्रमिक मित्रों को यंत्र और उपकरणों की खरीददारी करते वक्त स्वीकृत छूट दिलाने का भी प्रावधान है। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दिनकर, सुधांशु त्रिवेदी, अभिषेक गौर, राष्ट्रीय सचिव विजेन्द्र सागर, हिमांशु कुश्वाहा, शिशुपाल सिंह, मनोज वाष्र्णेय, राजू, अंकित गौड, प्रभाशंकर, कुलदीप निगम, गुल्शन सिंह, केएस विधाता, ज्ञानेन्द्र सिंह, नंद किशोर शर्मा, दीक्षा मिश्रा आदि मौजूद थे।
INPUT – Avid hussain