Visitors have accessed this post 616 times.
हाथरस जनपद के थाना सहपऊ क्षेत्र के सादाबाद मार्ग पर दिन दहाड़े लूट की घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी। घटना स्थल पर क्षेत्रीय पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। जानकरी के अनुसार शराब व्यवसायी तजवन्त कालरा के सेल्समैन पांच छः शराब की दुकानों से कलेक्शन करके जा रहे थे । एसपी का कहना है कि सेल्समैन ने जिस जगह की यह वारदात बताई है वहां दो लोग अपने खेत पर मढ़ाका के निकट दो गज की दूरी पर ही काम कर रहे थे ।। लेकिन उन लोगों ऐसी घटना होने से इनकार किया है।
इनपुट -: ब्यूरो रिपोर्ट ।