Visitors have accessed this post 428 times.
सिकंदराराऊ – प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट बढ़ना और किसान ,नौजवान बुनकर समाज तथा समाज के दूसरे कमजोर वर्ग की उपेक्षा ,बेरोजगारी ,कानून व्यवस्था ध्वस्त होना ,समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार ,घोटालों पर नियंत्रण नहीं होना ,महिलाओं एवं बच्चियों के प्रदेश में असुरक्षित होने व जंगलराज एवं अराजकता के विरोध में आज सपा कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर सड़कों पर उतरे और भाजपा सरकार को कोसते हुए उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को जी टी रोड स्थित ईदगाह मोड़ पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा । सपा कार्यकर्ताओं के सड़को पर उतरने से रोड अवरुद्ध हो गया। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौपने को लेकर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल भी तैनात रहा।
ज्ञापन में कहा है कि भाजपा सरकार ने किसानों का अध्यादेश बिना किसानों से बात किए ही पास कर दिया है। यह पूरी तरह से गलत है। यह किसान विरोधी अध्यादेश है। जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान होगा। भाजपा सरकार किसी की भी नहीं सुन रही है। वहीं ज्ञापन में यह भी कहा गया कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में भी भ्रष्टाचार किया गया है। पीपीई किट, मास्क, थर्मामीटर आदि खरीदने में भी भाजपा सरकार घोटाला करने से बाज नहीं आई। प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और बेरोजागरी को दूर करने तथा किसानों की हालत सुधारने के लिए मांग की । भाजपा सरकार में प्रदेश में अराजकता एवं जंगल राज कायम है। ज्ञापन सौपने वालो में जसवंतसिंह यादव एमएलसी , ओमवती यादव , बबलू यादव , उदयवीर सिंह यादव , देवेंद्र यादव, राजाराम फौजी, संजीव यादव, अशोक प्रधान , बिजेंद्र सिंह जाटव , सतेंद्र यादव प्रधान , रानू प्रधान , गिनेश यादव , अरविंद यादव , कौशलेंद्र प्रधान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
input: अनूप शर्मा