Visitors have accessed this post 501 times.
कालपी (जालौन) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन को घर घर पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष ने आज कालपी नगर मे अपने नौजवान कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मोहल्ला काली देवी मे आज दिन शुक्रवार को आवाहन पत्र बांटे इसके उपरांत समाजवादी पार्टी के प्रति लगन शील निष्ठा रखने वाले सभासद श्याम यादव के आवास पर पहुंचे वहां पर श्याम यादव ने अपने साथियो के साथ मिलकर सिद्धार्थ यादव को फूल मालाओ से लाद दिया साथ ही स्वल्पाहार किया और अपने नौजवान साथियो के हाल-चाल पूछे साथ ही श्याम यादव के बच्चो से कोरोना काल मे जीवन यापन के हाल-चाल पूछे इसके उपरांत tv 30 के ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी से प्रेस वार्ता के दौरान युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने बताया कि यह भाजपा सरकार मे कोरोना काल मे आपदा मे अवसर का काम कर रही है सिद्धार्थ यादव का कहना है। कि यह एक आपदा है। इस आपदा से हम सारी पार्टी एवं संगठन लड़ रहे है। साथ ही बताया कि जो व्यक्ति करोना टेस्टिंग कराता है। तथा 500 रुपए देता है वह पॉजिटिव हो जाता है। और जो व्यक्ति 2000 रुपए देता है। तो उस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आती है। ऐसी निकम्मी सरकार का क्या होगा साथ ही इस निकम्मी सरकार को बर्खास्त किया जाए के नारे लगाते हुए नगर मे हर घरो मे जा जाकर अपनी समाजवादी नीतियो को बता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पत्र लोगो को दिए गए इस दौरान सयुस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह ,यूथबिग्रेड के जिला उपाध्यक्ष विशाल यादव,पुष्पेंद्र सेंगर,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला,आसिफ आशु,मोनू प्रजापति, पूर्व नगर अध्यक्ष युवजन सभा जीतेंद्र सिंह( दीपू ),सोनू बाबा,कमल सिंह ,कंचन श्रीवास, पीयूष यादव, मोहम्मद शीबू ,शाहिद सलमानी, तौसीफ,ऋषभ बाबा,सुशील सोनकर और तमाम जिले व नगर के नौजवान समाजवादी सिपाही मौजूद रहे।
INPUT – योगेश द्विवेदी