Visitors have accessed this post 667 times.
सिकंदराराऊ – विमल साहित्य संवर्धक संस्था के राधा नगर स्थित कार्यालय पर हरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में सिकन्दराराऊ के अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राकेश वार्ष्णेय के पुत्र भारत वार्ष्णेय के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन धारण करके ईश्वर से मृतात्मा की आत्मशान्ति हेतु प्रार्थना की गयी। संस्था सचिव अवशेष विमल ने कहा कि भारत वार्ष्णेय एक ऊर्जावान एवं कर्मठ व्यक्ति थे, जिनकी हमेशा याद आएगी। हरपाल सिंह यादव ने कहा कि पुत्र के आकस्मिक निधन से पत्रकार राकेश वार्ष्णेय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, भगवान परिवार को इस महान शोक को सहन करने की शक्ति दे। दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। कवि शिवम कुमार आज़ाद ने कहा कि इस तरह अचानक से भाई भारत वार्ष्णेय का हमें छोड़कर चले जाना, बहुत दुःखद है, उनके रूप में नगर को बहुत बड़ी क्षति हुई है। शोक व्यक्त करने वालों में अवनीश यादव, पंकज पण्डा, ललित मोहन भारद्वाज, सुरेश सैनी, उपेंद्र यादव, दिनेश वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, सुधीर यादव, सेवा बघेल, मनोज सविता, नरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
INPUT: अनूप शर्मा